CUET Exam 2022: 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है CUET के लिए आवेदन प्रक्रिया, यहां जाने पूरा एप्लीकेशन प्रोसेस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 27 Mar 2022 01:44 PM IST

Source: Safalta

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022), के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस ग्रेजुएशन में दाखिला किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लेने के लिए 2 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। CUET परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा। CUET परीक्षा दो कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का समय दिया है, चलिए जानते हैं CUET परीक्षा के लिए पूरा एप्लीकेशन प्रोसेस।  यदि आप इस वर्ष होने वाले CUET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इस परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करना चाहते हैं तो आप हमारे CUET Online Coaching: Join Now कोर्सेज को ज्वाइन कर सकते हैं और विशेष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। 

CUCET Reasoning E-Book - डाउनलोड नाउ 
Free CUCET English E-Book- डाउनलोड नाउ 
CUET Physics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Geography E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUCET General Awareness E-Book- डाउनलोड नाउ 

 

CUET 2022 आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं

  • 'आवेदन प्रक्रिया' लिंक पर क्लिक करें

  • अपना विवरण दर्ज करें और आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करें

  • एक बार हो जाने के बाद, सीयूसीईटी आवेदन पत्र डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

 

CUET की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे हमने आपके लिए CUET परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि साझा की है, जिससे आप कोई भी महत्वपूर्ण तिथि मिस ना कर पाए।
 
आयोजन तिथियां (अस्थायी)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का दिन 02 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022
फॉर्म में करेक्शन 1st week मई 2022
एडमिट कार्ड जारी जून के आखिरी सप्ताह में
CUET 2022 परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में
अनंतिम CUET उत्तर कुंजी परीक्षा होने के 20 दिन बाद
उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति परीक्षा होने के 20 दिन बाद
अंतिम उत्तर कुंजी अगस्त 2022
परिणाम घोषित किया जाएगा अगस्त 2022
CUET 2022 मेरिट लिस्ट अगस्त 2022
CUET 2022 की काउंसलिंग अगस्त 2022

CUET Mathematics E Book Free PDF -डाउनलोड नाउ
CUET Quantitative Aptitude E-Book Free PDF -डाउनलोड नाउ

CUET पात्रता मानदंड

  • सभी भारतीय नागरिक CUET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यूजी पाठ्यक्रमों के लिए, सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता 50% होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 5% छूट दी जाएगी।
  • सामान्य वर्ग से संबंधित पीजी आवेदकों के पास कुल 55% अंक होने चाहिए।
    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 5% की छूट दी जाएगी।
  • पीएच.डी. CSIR UGC NET (JRF), GATE, NBHM उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को परीक्षा के लिए अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। उन्हें एंट्रेंस टेस्ट देने की जरूरत नहीं है।

CUET UG 2022 परीक्षा पैटर्न

CUET परीक्षा में छात्र को तीन सेक्शन परीक्षा देनी होगी, 
खंड 1 - भाषाएं (ए और बी)
खंड 2 - ग्रेजुएशन के कोर्स से जुड़ा हुआ सब्जेक्ट
धारा 3 - सामान्य परीक्षण