October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
SSC GD परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
एसएससी जीडी 2022 भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन में आयोग ने परीक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी है। साथ ही आयोग ने एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न में कई प्रकार के बदलाव किए है जिस वजह से छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने से पहले एसएससी जीडी सिलेबस के बारे में पढ़ना चाहिए। एसएससी जीडी परीक्षा में पहले 4 विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन इस साल से एसएससी जीडी परीक्षा में 4 विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा पहले की परीक्षाओं में प्रश्न 1-1 अंक के आते थे लेकिन अब से यह सभी प्रश्न 2-2 अंक के होंगे। परीक्षा के बदलते परीरूप को नजर रखते हुए छात्रों को परीक्षा की तैयारी करते समय रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए इससे छात्रों को अपनी गलतियों के बारे में पता चलेगा और वह उसमें सुधार कर पाएंगे।एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक
SSC GD Maths Free E-Book | SSC GD History Free E-Book |
SSC GD Reasoning Free E-Book | SSC GD General Awareness Free E-Book Kit |
SSC GD Economy Free E Book | SSC GD E Book Set |
कैसे करना है आवेदन?
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध रजिस्टर और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- चरण 3: ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें और एसएससी जीडी के लिए लिंक का चयन करें।
- चरण 4: सभी प्रासंगिक क्रेडेंशियल भरें और भुगतान करें।
- चरण 5: फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
Source: safalta