| March Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | 
अपना आवेदन कैसे जमा करें
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट माध्यमिक.biharboardonline.com पर जाएं
 - होमपेज पर 'पंजीकरण' के लिंक पर क्लिक करें
 - स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
 - 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (फेस टू फेस)' सेक्शन के तहत 'व्यू/डाउनलोड रजिस्ट्रेशन फॉर्म' के लिंक पर क्लिक करें।
 - रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें
 - रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
 - सभी आवश्यक विवरण भरें
 - पंजीकरण शुल्क के साथ संबंधित स्कूल में जमा करें।
 
#BSEB pic.twitter.com/xnQnWrQJ2h
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 25, 2022
बिहार डी.ईएल.एड 2022 चयन प्रक्रिया
- मेरिट लिस्ट
 - काउंसिलिंग
 - सीट आवंटन
 - दस्तावेज़ सत्यापन
 - रिपोर्टिंग
 
बिहार डी.ईएल.एड 2022 पात्रता मापदंड
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं पास या 12वीं में पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
 - उम्मीदवार जिन्होंने BSEB बिहार D.El .Ed के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
 - BSEB बिहार D.El .Ed के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं।
 - उम्मीदवारों के इंटरमीडिएट में 50% अंक होने चाहिए।
 - उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए।
 - उम्मीदवारों के पास बिहार का स्थायी आवासीय अधिवास होना चाहिए।
 
| Bihar History Free E-Book- Download Now Bihar Geography Free E-Book- Download Now Bihar Industries- Free E-Book- Download Now Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now  |