Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस एएसआई भर्ती में इतने उम्मीदवारों के आवेदन रद्द; चेक कर लें ये नोटिस

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Feb 2025 08:32 PM IST

Highlights

Bihar Police ASI Recruitment: बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए कुल 1698 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनके आवेदन को विभिन्न कारणों के रद्द कर दिया गया है।

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती 2024 के लिए उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनके आवेदन अस्वीकार कर दिए गए हैं। आयोग ने कुल 1698 उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और आवेदन खारिज होने के कारणों का विस्तृत विवरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। 

Source: BPSSC

आवेदन अस्वीकार होने के कारण

  • 1257 उम्मीदवारों ने पंजीकरण तो किया था, लेकिन आवेदन पत्र पूरी तरह से सबमिट नहीं किया था, जिसके कारण उनके आवेदन अस्वीकार कर दिए गए।
  • 422 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने आवेदन रद्द कर दिए थे।
  • 19 उम्मीदवारों के एक से अधिक आवेदन होने और अस्पष्ट फोटो की वजह से उनके आवेदन रद्द कर दिए गए।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


कुल मिलाकर 1698 आवेदन रद्द हुए हैं और आयोग ने इन सभी रद्द आवेदनों का विवरण अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर प्रकाशित किया है।

BPSSC ASI 2024: भर्ती का विवरण

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दिसंबर 2024 में गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार के तहत स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 305 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती के लिए आवेदन 17 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए गए थे। श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है:
  • अनारक्षित (GEN): 121 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 6 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 59 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 37 पद
  • पिछड़ा वर्ग महिला (BC Female): 14 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 31 पद

BPSSC ASI 2024: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट नहीं होगा और उम्मीदवारों की लंबाई या सीने के संबंध में कोई मानदंड लागू नहीं है। चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में होगी:
  1. लिखित परीक्षा
  2. स्टेनो और टाइपिंग स्किल टेस्ट (केवल क्वालीफाइंग)
  3. दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 (₹29,200 - ₹92,300) का वेतनमान मिलेगा। मेरिट सूची लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें रिक्तियों के छह गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

BPSSC ASI Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होगी, जो MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) आधारित होंगे। परीक्षा के विषय और अंक विवरण इस प्रकार हैं:
 
विषय/पेपर प्रथम पेपर द्वितीय पेपर
विषय सामान्य हिंदी सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाएं
कुल अंक 100 200
परीक्षा अवधि 90 मिनट 120 मिनट

नोट: पेपर-I को पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक 30 चाहिए होंगे, लेकिन यह अंक मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा। पेपर-II में गलत उत्तर देने पर 0.2 अंक की कटौती की जाएगी।

Related Article

Assam CEE 2025: असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 27 फरवरी तक करें आवेदन; अप्रैल में है एग्जाम

Read More

SSC CHSL Final Vacancy out; Post preference facility begins, Check the revised vacancies and more details here

Read More

ICMAI Revises CMA Result: 21 को नहीं अब इस दिन जारी होंगे सीएमए इंटर और फाइनल के नतीजे, पढ़ें नोटिस

Read More

RBSE Board Exam Date sheet revised for Class 10 and 12, Check the exam schedule and more details here

Read More

No discrepancy in hostel allotments to students of central universities: MoE tells LS

Read More

CISF Constable Driver Recruitment 2025: Application window open now for 1100+ posts, Check more details here

Read More

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; स्कूल ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

RPSC RAS Answer Key: राजस्थान सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 5 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति

Read More

UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका! ऐसे दर्ज करें आपत्ति

Read More